छत्तीसगढ़

बीते दिनों शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला में पेन इंडिया अवेयरनेस एन्ड आउटरीच अभियान के अंतर्गत संकुल स्तरीय विधिक जागरूकता अभियान मनाया गया In the past, a cluster level legal awareness campaign was celebrated under the Pen India Awareness and Outreach Campaign in Government High School, Kharoda Kala.

 

छत्तीसगढ़

बीते दिनों शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला में पेन इंडिया अवेयरनेस एन्ड आउटरीच अभियान के अंतर्गत संकुल स्तरीय विधिक जागरूकता अभियान मनाया गया। इस संदर्भ में चित्रकला, निबन्ध लेखन, व स्लोगन लेखन आदि विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य विद्यासागर यदु के द्वारा विद्यार्थियों को विधिक अर्थात संविधान व कानून द्वारा प्रदत्त अधिकारों को बतलाया गया व इस अधिकार का उपयोग कैसे करें तथा कोई हमारे इस अधिकार का हनन करता है तो हम कानून की सहायता कैसे ले सकते हैं तथा देश में स्थापित विभिन्न संस्थाओं जैसे मानवाधिकार आयोग, महिला एवं बाल विकास आयोग, सखी वन स्टॉप सेंटर व आशा केंद्र 112 सेवा जैसे संस्थाओं के बारे में बताया जहां से हम सहयोग ले सकते हैं। वरिष्ठ शिक्षिका शीला मसिया के द्वारा बालिकाओं को गुड टच बेड टच व बालिकाओं के अधिकार के विषय में जानकारी दी गई , शिक्षक संजय जायसवाल के द्वारा संविधान के निर्माण व संविधान का आम नगरिक के जीवन मे महत्व का वर्णन किया गया। शिक्षक सी आर कुर्रे के द्वारा डॉ अंबेडकर जी द्वारा भारतीय संविधान निर्माण में अहम भूमिका का वर्णन किया गया। शिक्षिका मोनिका वर्मा ने बालिकाओं के शिक्षा व संस्कार को समाज का अधिकार बताया। शिक्षक मुकेश कुमार लांझी ने विधिक अधिकार के महत्व को बतलाते हुए पुलिस सहायता व न्याय पालिका की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर स्टाफ के द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Related Articles

Back to top button