लखीमपुर खिरी हिंसा: फौगाट खाप की अगुवाई में किसान संगठनों ने केंद्रीय मंत्री के गिरफ्तारी को लेकर सौंपा ज्ञापन Lakhimpur Khiri Violence: Farmer organizations led by Phogat Khap submitted a memorandum regarding the arrest of the Union Minister
चरखी दादरी. लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी व सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग उठाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश पर चरखी दादरी के रोज गार्डन में किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) को 11 महीने होने पर खापों की अगुवाई में किसान संगठन (Farmers Organization) एकजुट हुए. खापों की अगुवाई में एकजुट हुए किसान संगठनों ने सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया.
इस दौरान किसान आंदोलन के अलावा जल जलभराव से बर्बाद फसलों का मुआवजा व डीएपी खाद की पूर्ति करने की मांग भी उठाते हुए, किसान संगठनों ने फौगाट खाप की अगुवाई में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. किसान आंदोलन को देखते हुए प्रशासन द्वारा भारी पुलिस के पुख्ता प्रबंध किये गए.
किसानों ने संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर उनकी लड़ाई जारी रहने की बात कही. शहर के रोज गार्डन में संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर फौगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में किसान संगठन एकत्रित हुए. किसान संगठनों ने लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय मंत्री के गिरफ्तारी व अन्य मांगों को लेकर रोज गार्डन से लेकर शहर में होते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघुसचिवालय पंहुचे.इस दौरान किसान संगठनों व खापों में फौगाट खाप के प्रधान बलवंत व सांगवान खाप के प्रधाप व निर्दलिय विधायक सोमबीर सांगवान ने लखीमपुर खीरी मामले को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. वंही किसान आंदोलन के अलावा जल जलभराव से बर्बाद फसलों का मुआवजा, डीएपी खाद की पूर्ति करने की मांग को लेकर भी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने कहा सरकार जब तक उनकी मांगों को पूरा नही करती है तब तक संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर उनकी लड़ाई जारी रहेगी.