देश दुनिया

BREAKING: हिमाचल के ऐतिहासिक गांव मलाणा में भीषण अग्निकांड, 18 घर जले BREAKING: Massive fire in Himachal’s historic village Malana, 18 houses burnt

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले के ऐतिहासिक गांव मलाणा (Mallan Village Fire) में भंयकर अग्निकांड (Fire) सामने आया है. हालांकि, जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बड़ी संख्या में मकान जलकर खाक हुए हैं. मंगलवार देर रात की यह घटना है. ढाई मंजिला लकड़ी के दर्जनों मकान जलकर राख हुए हैँ. फिलहाल, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है.

 

जानकारी के अनुसार, देर रात को आग लगने से रातभर गांव में अफरा-तफरी मची रही. गांव में आग बुझाने के लिए ग्रामीणों के पास नहीं पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं थी और मकानों में रखे लकड़ी और घास से आग ज्यादा फैली है. सड़क सुविधा ना होने से गांव तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी नहीं पहुंच पाई है. प्रशासन ने रात को होमगार्ड के दर्जनों जवानों की टीम घटना स्थल पर भेजी थीसुबह तक आग पर काबू पाया गया है. हालांकि, बताया जा रहा है कि 18 घर आग की चपेट में आ गए हैं.एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला घटना स्थल पहुंचे हुए हैं. राजस्व विभाग के अधिकारी नुक्सान का आंकलन कर रहे हैं. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग भी घटना स्थल के लिए रवाना हुए हैं. उनका कहना है कि प्रशासन की तरफ से सभी पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button