Uncategorized

*भूमिहीन कृषि मजदूरों को न्याय योजना के तहत लाभ दिलाने पंजीयन जारी* *(जिले मे अब तक 13 हजार 322 हितग्राहियों ने किया आवेदन)*

*बेमेतरा:-* जिले में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत भूमिहीन कृषि मजदूरों को लाभ दिलाने के लिए जिले में पंजीयन कार्य जारी है। योजना के तहत बेमेतरा जिले में 18 अक्टूबर तक कुल 13 हजार 322 हितग्राहियों ने ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना के तहत पंजीयन के लिए आवेदन किए हैं। जिसमें बेमेतरा विकासखण्ड के 110 ग्राम पंचायतों मे 3572 आवेदन, साजा के 106 ग्राम पंचायतों मे 4249 आवेदन, नवागढ़ के 111 ग्राम पंचायतों मे 3696 आवेदन, बेरला के 102 ग्राम पंचायतों मे 1805 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शासन की इस जनहितकारी योजना का लाभ लेने के लिए भूमिहीन मजदूर काफी उत्साह के साथ पंजीयन कराने ग्राम पंचायत कार्यालयों में आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक भूमिहीन परिवार को सालाना छः हजार रुपये की अनुदान सहायता राशि दी जाएगी। राज्य शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए योजना के अंतर्गत पंजीयन कार्य 30 नवम्बर तक किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button