छत्तीसगढ़
हथमुड़ी में गांव की बालिकाओं ने डांडिया नृत्य से मां की विदाई की ।

।। हथमुड़ी में गांव की बालिकाओं ने डांडिया नृत्य से मां की विदाई की ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। ग्राम पंचायत हथमुड़ी में नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्राम वासियों के द्वारा सार्वजनिक रूप से दुर्गा मैया का प्रतिष्ठा कर जहां पूजा अर्चना किए वहीं पर ग्राम के व्यापारी लाला राम साहू के द्वारा भी डीलवा पारा में दुर्गा मैया का स्थापना कर 9 दिन रात तक सेवा किया गया। ग्राम की बालिकाएं दुर्गा मैया के जल यात्रा में डांडिया एवं गरबा नृत्य कर मैया को विदाई दिए। जिसमें वैदेही चंद्रसेन, भारती यादव, प्रियंका चंद्राकर, प्रतिमा साहू, रानी यादव, के साथ ही साथ समस्त सहेलियों ने मां की डांडिया नृत्य से विदाई की , हरि कीर्तन मंडली, महामाया समिति, प्रभु कृपा सेवा समिति, आदर्श रामायण मंडली का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार चंद्रवंशी द्वारा किया जाता रहा।।