छत्तीसगढ़

नावेल हैचरी प्रा. लि ग्राम सिलघट व ग्राम तारालिम के द्वारा मजदूरों से दुर्व्यवहार, वेतन न मिलने से मजदूर है परेशान

छत्तीसगढ़ बेरला :-  नावेल हैचरी प्रा ,ली ग्राम सिलघट व ग्राम तारालिम में स्थित है, जिसमे मजदूरों से दुर्व्यवहार व वेतन को लेकर बदसलूकी का मामला  सामने आ रहा है l वहां काम कर चुके मज़दूर के द्वारा पूरे मामला बताया गया है जो इस प्रकार है –नावेल हैचरी प्रा ,ली ग्राम सिलघट व ग्राम तारालिम में स्थित है, जिसमे स्थानीय लोंग काम करने जाते हैं, काम करने गए हुए मजदूरों से बुरा व्यवहार किया जाता है व स्थानीय लोगों को व 2-2 महीनों से वेतन नही मिलता व अपने काम किए हुए वेतन मांगने हेतु जाते है तो उसे 1महीने से अधिक घुमा कर रख दिया जाता हैं व रेड भेड़ की तरह व्यवहार किया जाता है रे बे से बात किया जाता है व यह बोला जाता हैं कि कल – आना परसो आना ,कल परसो कभी आता नही फिर अंत मे यह भी बोल दिया जाता हैं कि मेरे मरजी अब देने का रहेगा तब दूंगा करके ।लोग काम करने के बाद अपने पैसे लेने के लिए भटक रहे हैं।

Related Articles

Back to top button