छत्तीसगढ़

पंडरिया जनपद पंचायत सभापति अश्वनी यदु ने बच्चों के लिये अपने छेत्र में फिसलपट्टी एवं झूला का किया व्यवस्था Pandariya Janpad Panchayat Chairman Ashwani Yadu made arrangements for slippers and hammocks in his area for the children.

पंडरिया जनपद पंचायत सभापति अश्वनी यदु ने बच्चों के लिये अपने छेत्र में फिसलपट्टी एवं झूला का किया व्यवस्था
ग्रामीण छेत्र में हुनर की कमी नहीं बस तरासने की आवश्यकता-अश्वनी यदु

 

 

जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने बच्चों को खेल कूद हेतु प्रेरित करने अपने छेत्र में झूला और फिसल पट्टी लगवाया ताकी ग्रामीण छेत्र के बच्चों को भी खेलने हेतु सुविधाएं मिल सके
अश्वनी यदु ने प्रेस विग्यप्ति जारी करके कहा की शहरी छेत्र में गार्डन या जु में सुविधा होने के कारण शहरी छेत्र के बच्चे खेल कूद लेते हैँ एवं खेल कूद में आगे निकल जाते हैँ मगर वंही
ग्रामीण छेत्र में इसका आभाव होने के कारण ग्रामीण छेत्र के बच्चे खेल कूद से वंचित रह जाते हैँ, पढ़ाई में बढ़ते प्रतिस्पर्धा आज बच्चों में भी टेंशन भर दिया है वंही बच्चों के बेहतर शारीरक विकास हेतु बेहतर सुविधाओं की अति आवश्यकता है,सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिये,सरकार को हर गांव में बच्चों के लिये गार्डन एवं खेल कूद के समान का व्यवस्था करवाना चाहिये ताकी बच्चे बचपन से ही खेल कूद हेतु प्रेरित हो ग्रामीण छेत्र में बेहतर सुविधाएं अगर उपलब्ध करवाई जाये तो ग्रामीण छेत्र में हुनर की कमी नहीं है प्रदेश का नाम खेल के हर छेत्र में रोशन करने युवाओं की हुजूम खड़ी हो जायेगी बस इनको सही मार्गदर्शन एवं सुविधाओं की आवश्यकता है,खेल कूद पर अगर सरकार ध्यान दे तो इसके कई दूरगामी फायदे मिल सकते हैँ खेल एक ऎसा माध्यम है जिसके जरिये नशा के लत एवं बुरी आदतों से भी बच्चों को बचाया जा सकता है खेल के प्रति अगर आज की पीढ़ी की झुकाव बढ़ेगी तो निश्चित ही नशा के लिये कोई जगह नहीं रहेगी वंही बेहतर सुविधा मिलने से खेल के छेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैँ वंही खेल के कोटा से सरकारी नौकरी में भी जाने के प्रबल सम्भावना बढ़ जायेगी. आगे अश्वनी यदु ने कहा की छेत्र में जल्द बालीबाल कबड्डी एवं खो खो जैसे आयोजन करवाये जायेंगे

Related Articles

Back to top button