छत्तीसगढ़

सुलेंगा में अंतर्राश्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

सुलेंगा में अंतर्राश्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन 
बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य, शिक्षा, उन्नति और समानता की ली गयी षपथ 
नारायणपुर 11 अक्टूबर 2021 – नारायणपुर जिला मुख्यालय के समीप संचालित कस्तूरबा गांधी बालिाक आवासीय विद्यालय सुलेंगा में आज अंतर्राश्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन सक्षम बिटिया अभियान के तहत् में किया गया। इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन, नीति आायोग के सदस्य जिसमें प्रोग्रााम लीडर अंशुला हाण्डे, सेजल षुक्ला और यास्मिन मेनन द्वारा सक्षम बिटिया अभियान की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा स्थानीय एवं छत्तीसगढ़ी लोकगीत, लोकनृत्य, भाशण, कविता, आदर्श महिला वेशभूशा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्शक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम के अंत में सक्षम बिटिया अभियान के तहत् बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य, शिक्षा, उन्नति और समानता के लिए षपथ दिलायी गयी।

Related Articles

Back to top button