समाज की राष्ट्रीय बैठक में राजेश को मिल सकती है बड़ी जवाबदारी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। समाज सेवा के लिये कृत संकल्पित, राष्ट्र स्तर पर एक जाना पहचाना नाम एवं अखिल भारतीय खटिक समाज युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सम्पूर्ण भारत वर्ष मे सामाजिक समरसता का अलख जगाकर अपनी अमिट छाप बना चुके राजेश सोनकर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी दिनों राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने जा रही अखिल भारतीय खटिक समाज की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में महत्वपूर्ण बडी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। अखिल भारतीय खटिक समाज 441 के पुष्ट सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि आगामी जुलाई माह की 27 तारीख को भोपाल में आहुत की गई समाज की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में जुझारू व्यक्तित्व के धनी कर्मठ राजेश सोनकर को समाज के कर्मयोगी सिपाही स्व.राजनाथ सोनकर शास्त्री द्वारा गठित उक्त प्रथम सामाजिक संगठन में बडी जिम्मेदारी मिलने से इंकार नही किया जा सकता। राष्ट्रीयअध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट म्ंत्री माननीय सज्जन सिंह वर्मा ने संगठन की राष्ट्रीय कोर कमेटी एवं इसके फ्रन्टल के राष्ट्रीय पदाधिकारीयो के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों के प्रभारी एवं प्रदेशाध्यक्क्षो की एक अति आवश्यक बैठक 27जुलाई दिन-शनिवार को भोपाल में आहूत की है। बैठक में पदाधिकारीयो की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु संगठन के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव अनिल सोनकर शास्त्री व महासचिव डा. मंगत सिंह तितौरिया मनोज सोनकर पुनीत. सोनकर. शशिकान्त सोनकर (एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट एवं छत्तीसगढ हाईकोर्ट), धर्मेंद्र औसलिया आदि को तत्काल टेलिफोन से सभी को सूचित करने के निर्देश दिए गये हैं और तद् क्रम में पदाधिकारी द्वय द्वारा संगठन के सदस्यों और पदाधिकारियो से सम्पर्क कर उक्त कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने हेतु भोपाल पहुंचने के मैसेज सक्रियता से दिये जा रहे हैं।