पर्यावरण प्रभारी भाजपा छत्तीसगढ़ से भेंट- पुनम शुक्ला
पर्यावरण प्रभारी भाजपा छत्तीसगढ़ से भेंट- पुनम शुक्ला
बिलासपुर
गणेश शंकर मिश्रा आईएएस
पर्यावरण प्रभारी भाजपा छत्तीसगढ़ से उच्च विश्राम गृह में सौजन्य मुलाकात कि श्रीमती पूनम शुक्ला जी अपने साथियों के साथ गुलदस्ता देकर भेंट की।
माननीय प्रधानमंत्री जी के प्लास्टिक मुक्त देश होने का नारा देते हुए बिना प्लास्टिक लगा गुलदस्ता भेंट कि माननीय मिश्रा जी सहषॅ स्वीकार कर पुनम शुक्ला जी को बधाई दिए और इस का आप अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर गणमान्य नागरिकों को जागरूक करने को कहा।
पुनम शुक्ला पहले से ही जनता को जागरूक करते आ रही है, प्लास्टिक हमारे लिए हमारे समाज के लिए किसी के लिए फायदेमंद नहीं है। हमें इसके लिए पुर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए, प्लास्टिक का पुर्ण बहिष्कार कर देना चाहिए, गाँव हो या शहर सबको प्रभावित कर रहा है।
पुनम शुक्ला हमेशा समाज कल्याण के कार्य करती है, जनहित के लिए काम करना उन्हें बेहद पसंद है।
जनहित के काम काज में हमेशा व्यस्त रहती है, जनता भी उनके काम से बहुत खुश रहते हैं क्योंकि वो कोई भी भेद भाव से नहीं बल्कि निस्वार्थ भाव से काम करती हैं, और यही निस्वार्थ भाव से काम करने का अंदाज़ जनता को खुब पसंद आता है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बिलासपुर
9691444583