पितृपक्ष में आज माँ का खास दिन मातृनवमीं है- निरंकार तिवारी

पितृपक्ष में आज माँ का खास दिन मातृनवमीं है- निरंकार तिवारी
बिलासपुर
30-09-2021
यूं तो माँ का हर दिन है पर पितृपक्ष पर वर्ष का एक दिन मातृसत्ता को समर्पित किया गया, पितृपक्ष में माँ के लिए यह विशेष दिन है।
आज वही माँ का महत्वपूर्ण दिवस है।
हिन्दू धर्म में यह मान्यता है कि पितृपक्ष पर देवलोक से सभी दिवंगत आत्माएं पृथ्वी पर अपने परिवार से जल की आशा लेकर आती हैं।
इस वज़ह से सभी हिंदुओं के घर जल तर्पण एवं श्राध्द हो रहे हैं।
मैं भी इस कार्य को मनोयोग से पूरा कर रहा हूं। इस मौके पर मैं अपनी माँ, सासू माँ सहित दुनिया की सभी माताओं को शत्-शत् नमन करता हूं।
माँ मेरी बचपन में ही धरती माँ के हवाले छोड़ कर स्वर्ग चली गई सच में माँ के आँचल का छाँव नही मिलता उसे माँ धरती अपने छाँव तले रखकर परवरिश करती है।
यह हम उदाहरण है श्रद्धा का अंजुरी भर फूल स्वीकार करो। जल के साथ अंजूरी भर शब्द भी समर्पण है।
“”–मातृ नवमीं की आप को बधाई एवं अशेष मंगल कामनाएं–।””
निरंकार तिवारी
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बिलासपुर 9691444583