छत्तीसगढ़
जिले में युवाओं द्वारा किया जा रहा फिट इंडिया फ्रिडम रन 2.0 का आयोजन

जिले में युवाओं द्वारा किया जा रहा फिट इंडिया फ्रिडम रन 2.0 का आयोजन
कवर्धा 25 सितंबर 2021। नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में चारो ब्लॉक में फिट इंडिया फ्रिडम रन 2.0 का आयोजन 15 अगस्त से दो अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम राजपुर, तालपुर, बिरनपुर कला,दनिया खुर्द, दैहानडीह, कोहड़िया में सभी युवाओं ने शपथ ग्रहण किया और फिट इंडिया फ्रिडम रन में युवाओं ने दौड़ लगाकर उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाया। युवा मण्डल के सदस्यो के द्वारा इस पहल को देखकर ग्रामवासी व क्षेत्रवासी अधिक प्रभावित हुए। युवाओं ने यह मंत्र दिया फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज। जिसमें राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चोकसिंह राजपुत, सतीष पटेल, एवं युवा मण्डल के सदस्यगण उपस्थित रहें।