रतनपुर पुलिस ने छेड़ा कबाड़ियों के खिलाफ अभियान… थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में दी दबिश, तीन कबाड़ी गिरफ्तार..

रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकछिप कर कबाड़ का व्यवसाय कर रहे कुछ लोगों के द्वारा चोरी का सामान रखने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा, एस०डी०ओ०पी० कोटा आशीष अरोरा के मार्ग दर्शन में रतनपुर पुलिस द्वारा रतनपुर के मदारबाड़ा गिरजांबद तथा ग्राम जाली में कबाडियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए
दिनेश धीवर / पिता रामनरेश धीवर करैहापारा रतनपुर, शेख मुबारक / पिता शेख जैनउल्लाह भेडीमुड़ा रतनपुर , व लाल सूर्यवंशी / पिता-मैतुराम सूर्यवंशी मोहरा थाना-सीपत पर अलग-अलग रेड कार्यवाही कर आरोपियों के कब्जे से लगभग 25 क्विंटल सायकिलों के कटे हुए पार्ट्स लोहे का सामान, छड़ आदि चोरी का होने के संदेह पर कुल कीमती लगभग 40,000 रू. का सामान जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना रतनपुर के उप निरीक्षक पी.आर. साहू, सरोज सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह प्र. आर कृष्ण कुमार यादव प्रवीण पांडेय आरक्षक रामलाल सोनवानी सचिन तिवारी दीपक मरावी, कृष्णा मार्को का विशेष भूमिका रही।..