Accidentछत्तीसगढ़

कोण्डागांव: नेशनल हाइवे पर स्कार्पियो और ऑटो की भिड़ंत में 09 लोगों की मौत, 07 गंभीर घायल, घायलों से मिलने पहुंचे कलेक्टर

कोण्डागांव। फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बोरगांव पीटीएस केम्प के समीप रविवार को एक गंभीर सड़क हादसे में 09 लोगो की मौत हो गई व अन्य 07 लोग के गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना में मिली जानकारी के अनुसार कोण्डागांव जिले के अंतर्गत फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बोरगांव में पीटीएस केम्प के समीप नेशनल हाइवे 30 पर एक स्कार्पियो और ऑटो की आमने सामने की जबरजस्त भिड़ंत हो गई, जिससे मौके पर ही 04 लोगो की मौत हो गई और 05 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि कोण्डागांव जिले के ब्लॉक फरसगांव अंतर्गत ग्राम पाण्डेआठ गांव के लगभग 16 लोग एक ही ऑटो में सवार होकर ग्राम गोडमा में एक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान दोपहर के लगभग 03 बजे रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही स्कार्पियों क्रमांक जेएच 03 एबी 9697 की सामने से आ रही ऑटो के साथ जबरजस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऑटो सवार 04 लोगो ने मौके पर दम तोड़ दिया, अन्य 04 कि इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई और 01 गंभीर घायल ने रायपुर इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते मे दम तोड़ दिया। घटना में अन्य 03 गम्भीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया है, बाकियों का इलाज फरसगांव अस्पताल में जारी है। घटना में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर तत्काल परिवार जनों के सुपुर्द किया जा रहा है। सभी मृतक एक ही गांव के और आपस मे संबंधी होने की वजह से पूरे इलाके में माहौल गमगीन हो गया है। हादसे के बाद से ही स्कार्पियो सवार सभी फरार बताए जा रहे हैं।

   मृतकों में रैनू पिता असाडू 55, बुधनी पति असाडू 55, हीरासिंग नेताम पिता बीहू 40, विजयबती नेताम पति हीरामन 35, जग्गोबाई पति पीडो 30, डिंपल पिता योगेश 01, सुपोति पति दानसास 60, पिसाडू नेताम, ये सभी निवासी पांडेआठगांव, मंगूराम प्रधान पिता चैतन 55 निवासी सिगांरपुरी, मंगूराम प्रधान पिता चैतन 55 निवासी सिगांरपुरी। घायलों में अघनतीन पति पंचूराम, निक्कीमा नेताम, सामतरी मरकाम, रामबती नेताम, धनइकी नेताम, दिशमती मरकाम जिन्हें अंदरूनी चोट आई है।

चार घायल महिलाओं से मिलने जिला अस्पताल पहुँचे कलेक्टर मीणा

हादसे में 9 लोगों की मृत्यु एवं कई लोगों के घायल होने की खबर प्राप्त होने पर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा जिला अस्पताल पहुंचे। जहां हादसे में घायल चार महिलाओं को इलाज हेतु लाया गया था। मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने सभी चार महिलाओं से मिलकर उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से घटना के संबंध में जानकारी ली साथ ही शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बांधते हुए हादसे में मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने डॉक्टरों को घायलों को उचित उपचार प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

ज्ञात हो कि घटना की जानकारी प्राप्त होने के साथ कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ टीआर कुँवर द्वारा घटनास्थल पर एंबुलेंस भेज कर सभी घायलों को जिला अस्पताल लाने के निर्देश दिए गए थे एवं गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज हेतु रेफर कर दिया गया था साथ ही जिला अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम गठित कर सभी घायलों के उपचार हेतु निर्देश दिए गए थे। यह टीम घायलों के उपचार एवं उनके देखभाल हेतु कार्य कर रही है।

इस संबंध में सिविल सर्जन संजय बसाक ने बताया कि जिला अस्पताल में घायल चार महिलाएं लायी गई हैं। इनमें से कोई भी गंभीर अवस्था में नहीं है। महिलाओं की हड्डियों में चोट आई हैं जिनका इलाज अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button