*शोसल मीडिया पर स्कूली छात्राओं के एडिट कर अश्लील विडियो किया अपलोड, सायबर से लेकर देवकर चौकी आरोपी को पकड़ने में नाकाम, केस दर्ज कराने में भी प्रशासन की आनाकानी*
बेमेतरा:-* जिले के साजा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में स्कूली बच्चों द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी दुसरे आईडी से अश्लील वीडियो हुआ।जबकि वायरल 20 दिवस पहले देवकर चौकी(साजा) में प्रार्थी पक्ष का लिया गया। आवेदन साथ ही साइबर सेल बेमेतरा में कार्यवाही की बात कर भेजा गया प्रार्थीयो को वहां भी आवेदन लेकर किया गया। दिग्भ्रमित एक दो दिवस में वीडियो अपलोड को बंद करने का हवाला देकर पीड़ित पक्षों को कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। लेकिन बीते 25 दिवस होने के बाद भी अभी भी सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड कर किया जा रहा है वायरल ना तो अश्लील वीडियो हुआ बंद और ना हुआ एफ आई आर दर्ज पीड़ित पक्ष दर-दर की ठोकर खाने को है। मजबूर न्याय की गुहार को लेकर पुलिस कप्तान के पास शिकायत लेकर पहुंचेंगे प्रार्थी कब होगा आखिर कब होगा अपलोड वीडियो बंद यह पुलिस के पास नहीं है। जवाब साइबर के तमाम दावे हो रहे हैं। झूठ साबित अभी तक अश्लील वीडियो बंद नहीं कर पाया पुलिस साइबर सेल की नाकामी और एफ आई आर दर्ज नहीं करना। पुलिस प्रशासनकी कमजोरी को दर्शा रहा है।