*विश्वकर्मा जयंती पर धूमधाम से हुआ मूर्ति स्थापना, प्रसाद वितरण कर मनाई गई जयंती ततपश्चात हुआ विसर्जन*

*(जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती)*
*बेमेतरा:-* पूरे प्रदेश में भगवान विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को मनाये। वही भगवान विश्वकर्मा विश्व मे पूजे जाने वाले देवता है। जो पूरे संसार को सुंदर व आकर्षक रूप दिया गया। वही धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान ब्रह्मा जी ने संसार की रचना की और उसे सुंदर बनाने का काम भगवान विश्वकर्मा को सौंपा था।इसलिए विश्वकर्मा जी को संसार का सबसे पहला और बड़ा इंजीनियर कहा जाता है। इसी भांति इस दिन इंजीनियर , मिस्त्री, उद्योगों, फैक्ट्रियों, गाड़ियों व निर्माण कार्य मे उपयोगी समान इत्यादि मशीनों की पूजा किया गया। साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी 17 सितम्बर को विश्वकर्मा की पूजा के उपलक्ष्य पर उद्योगों, फैक्ट्रियों में मशीनों की पूजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा किया। लिहाजा बेरला ब्लॉक के ग्राम मनियारी में विश्वकर्मा भगवान जी का जयंती पर सबह मूर्ति स्थापना कर विधि विधान से पूजा पाठ किया गया। इसके फलस्वरूप वही दिन ही शाम को भगवान विश्वकर्मा विषर्जन पर बैंड बाजे के साथ धूमधाम से विषर्जन करने से पहले ग्राम के सभी गलियों में भ्रमण कराया । ग्राम के सभी भक्त बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक विश्वकर्मा जी का दर्शन किया। इस दिन पूरे प्रदेश में 17 सितम्बर को भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाने के परिप्रेक्ष्य में शहर, नगर, ग्रामीण क्षेत्रो में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना कर धूमधाम से जयंती मनाये है। साथ ही पूजा पाठ कर लोगो को प्रसाद वितरण किया। वही पूजन के दिन फैक्ट्रियों, वर्कशॉप, मिस्त्री, शिल्पकार, औद्योगिक घरानों में विश्वकर्मा की पूजा की किया। सभी भक्तो को प्रसाद वितरण कर लोगो में बांटें।