Uncategorized

शारदा विद्यालय वैशाली नगर के 41वॉं वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न

भिलाई। शारदा विद्यालय वैशाली नगर के 41वॉं वार्शिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का चौथा सोपान शकुन्तला विद्यालय, रामनगर भिलाई के सुसज्जित प्रागंण में हर्शोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। राश्ट्रीयगान के साथ मुख्य अतिथि, विशिश्ट अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती की आराधना एवं दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिकेश सेन (प्रतिपक्श नेता नगर पालिक निगम) थे । अध्यक्शता संजय ओझा (डायरेक्टर शकुन्तला गु्रप ऑफ स्कूल्स, भिलाई) ने किया तथा विशिश्ठ अतिथि के रूप में जीत शर्मा (अभिनेता) एवं नेहा शर्मा (अभिनेत्री) उपस्थित थे ।

मुख्य अतिथि रिकेश सेन ने बच्चों के कार्यक्रम एवं विद्यालय के शिक्शण-प्रशिक्शण की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए अपने संदेश में कार्यक्रम की सफलता एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविश्य की कामना की। उन्होंनें संचालक मण्डल एवं शिक्शकों की एकजुटता और अपनापन की भावना को अनुकरणीय बताया।

अतिथियों के उद्बोधन कार्यक्रम की अध्यक्शता कर रहे स्कूल डायरेक्टर संजय ओझा ने भाशण देते हुये अपने भविश्य की योजनाओं का विस्तृत स्वरूप पालकों को बताया और देश को अच्छे से अच्छे अनुशासित एवं योग्य नागरिक देने की दृढ़ इच्छाशक्ति जताई। विद्यालय का वार्शिक प्रतिवेदन आंग्ल माध्यम की प्रभारी अनामिका राय द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें गत शैक्शणिक सत्र 2017-18 में शैक्शणिक एवं अन्य क्शेत्र में उपलब्धियों के विशय में बताया। प्रधानपाठिका के.मि़त्रा ने आभार व्यक्त किया और समिति की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये पुरस्कार के रूप में नगद राशि से विद्यार्थियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाये रखने एवं शैक्शणिक चातुर्य को अग्रणी बनाने के लिए उत्प्रेरक बताया ।

मुख्य अतिथि द्वारा 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले पॉंचवी के 2 छात्राओं को 1100/- रूपये नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया साथ ही द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 36 छात्रों को भी पुरस्कार से दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वदंना, कार्टून हनीवनी, वेलकम सांग, क्लासिकल डांस, राश्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत नृत्यनाटिका थीम ‘‘सर्जिकल स्ट्राइक’’ के वीर सैनिकों, चार्लीचेपलिन, डिस्कोडांस एवं पॉपेट डांस ने धूम मचा दी। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति पंजाबी भॉगड़ा ने धमाल के साथ कार्यक्रम का समापन किया ।

इस अवसर पर शाला संचालन के पदाधिकारी, ममता ओझा, विभोर ओझा, सुभाश पासवान एवं  एस.एस. गौतम (प्राचार्य प्रशा.), प्राचार्यद्वय विपिन कुमार (शकुन्तला विद्यालय), प्रभारी राजेश वर्मा और सभी शिक्शक-शिक्शिका उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन सीमा सोनी, प्रीति विश्वास एवं विद्यार्थियों मे ख्याती, प्राची, रौनक, गिताशु, सुतिक्शान, प्रिया, पूर्णिमा, कृश्णा, सचिन, अरशद, रूपेश, गौरव प्रजापति, साक्शी, शैफाली, सानिया, हर्शिता ने श्रेश्ठता प्रदान की ।

Related Articles

Back to top button