छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन से भैसबोड़खुर्द को मिल रहा शुद्ध पेयजल

जल जीवन मिशन से भैसबोड़खुर्द को मिल रहा शुद्ध पेयजल

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 15 सितम्बर 2021-जिला मुख्यालय से लगभग 30 कि.मी. की दूरी पर विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम पंचायत बटार के आश्रिम ग्राम भैसबोड़खुर्द में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सोलर पंप आधारित नलजल योजना के माध्यम से ग्राम में कुल 45 परिवारों के सभी घरों में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से 24 घण्टे जल प्रदाय किया जा रहा है तथा ग्राम के स्कूल एवं आंगनबाड़ी में भी टेप कनेक्शन के माध्यम से जलप्रदाय किया जा रहा है। पूर्व में ग्राम में 04 हैण्डपंप एवं 04 सिंगलफेस पॉवर के माध्यम से जलप्रदाय किया जा रहा था। घरों में मुफ्त नल कनेक्शन लगाने की वजह से समस्त ग्रामीण बहुत खुश है।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button