आज रविवार को ग्राम कान्हाभैरा में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम किय्या गया जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गोपाल चंद्रवंशी Today, on Sunday, a ration card distribution program was organized in village Kanhabhaira, in which the chairman of the program, Shri Gopal Chandravanshi.
*रवेली ब्रेकिंग :- आज रविवार को ग्राम कान्हाभैरा में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम किय्या गया जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री गोपाल चंद्रवंशी तथा विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ माननीय मोहम्मद अकबर के द्वारा अधिकृत श्रीमान अशोक चंद्रवंशी (ग्राम पटेल )के द्वारा ग्राम में केम्प लगा कर राशन कार्ड वितरण किया गया जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत कान्हाभैरा के उपसरपंच श्रीमती मंजू चंद्रवंशी, पटवारी, ग्राम सचिव, ग्राम कोटवार, मितानिन समूह से श्रीमती विशाखा चंद्रवंशी श्रीमती गायत्री बंजारे, तथा ग्राम के कांग्रेसी नेता कुलेश, मन्नू, पुराणिक,रतनलाल, सुमेन्द, रंगू, कोमल, संग्राम निषाद, गणेश, दिनेश इस कार्यक्रम में लगभग100 व्यक्ति उपस्थित थे इस कार्यक्रम में ग्राम के 33 राशन कार्ड का वितरण किया गया था और पात्र व्यक्ति को कार्ड बनवाने के लिए आवेदन ग्राम पंचायत में जमा करने लोगो को प्रेरित किया साथ ही साथ अशोक चंद्रवंशी के द्वारा माननीय मंत्री जी को धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया*