जिला बेमेतरा के अंतर्गत ग्राम बुंदेला से राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव लक्ष्मण राजपूत National Artists Association Chhattisgarh State General Secretary Laxman Rajput from village Bundela under District Bemetara

जिला बेमेतरा के अंतर्गत ग्राम बुंदेला से राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव लक्ष्मण राजपूत जी ने बधाइयां देते हुए कहा विक्की जी का और एक
गाना 21 को रिलीज R. Krishna Production में हो रहा है आज मैं खुदा से तुमको तुम से मांग लुंगी यह गाना बहुत जल्द रिलीज हो रहा है इसके मुख्य कलाकार हैं विक्की पटले पुजा warghat .T. Vishal Bobby अनुष्का पांडे और इस गाने की खास बात यह है कि यह गाना नागपुर के ताज बाग में शुट हुआ है और अलग अलग उमरेड के लोकेशन Selverylack में शुट हुआ है विशाल और अनुष्का की सिंगिंग के साथ एक्टिंग में विक्की और पुजा नजर आएंगे इस गाने का सुट सिध्दार्थ ने किया है और इस सांन्ग को लिखा है विक्की जी ने कंपोज किया है इसका मास्टरिंग और म्यूजिक विशाल ने दिया है इसमें स्पेशल थैंक्स सपोर्ट अशोक ठाकरे राहुल जी प्रदेश महासचिव लक्ष्मण राजपूत जी ट्रैक सीजी अखबार बेमेतरा किया है
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395