छत्तीसगढ़

समय सीमा के भीतर करें समस्त आवेदनों का निराकरण-कलेक्टरWith the encouragement of Horticulture Department, Sukhdev earned a profit of Rs 3 lakh by selling tomato and chilli. Resolve all the applications within the time limit – Collector

समय सीमा के भीतर करें समस्त आवेदनों का निराकरण-कलेक्टर
कलेक्टर ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 07 सितंबर 2021-कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। उन्होंने विशेषकर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के पंजीयन, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास, धान उठाव, जैव विविधता बोर्ड हेतु जानकारी, सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की।
नेशनल लोक अदालत, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया विशेष जायजा। बैठक में कलेक्टर ने आगामी 11 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने इसके लिए सभी एसडीएम सहित नगरीय निकाय, वन, समाज कल्याण, महिला बाल विकास, आदिम जाति, शिक्षा, विद्याुत मंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को तैयारी करनें के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारियों को लेकर शिक्षा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश्ेा दिए। इसके साथ ही जिलें में सूखा से निपटने को लेकर उसका प्रारंभिक आंकलन एवं शत प्रतिशत गिरदावरी करनें के निर्देश समस्त राजस्व एवं कृषि विभाग अधिकारियों को दिए है। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा श्रीमती रश्मि ठाकुर, बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ विश्वास राव मस्के, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button