छत्तीसगढ़

लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जागरूकता रथ प्रारंभ_Jagrut Yuva Blood Donation Service Committee, Takhatpur {Ch,C} expanded in Korba district_ Awareness chariot started for successful organization of Lok Adalat

लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जागरूकता रथ प्रारंभ

कवर्धा, 07 सितम्बर 2021। जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीता यादव के दिशा-निर्देश में लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के शासकीय वाहन बुलेरो को जागरूकता रथ में परिवर्तित किया गया है। जागरूकता रथ मुख्यालय, स्लम एरिया एवं जिले के समस्त अंदरूनी ग्रामों में लोक अदालत के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रेषित की जाएगी। उक्त जागरूकता रथ को श्रीमती दीप्ति सिंह गौर, न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया। 5 सितंबर को जागरूकता रथ द्वारा समस्त कवर्धा नगर एवं आसपास के ग्रामों में प्रचार किया गया।
जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीता यादव के मार्गदर्शन में जिले में प्रथम बार लोक अदालत के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रथ जैसे कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है। जागरूकता रथ द्वारा मुख्य रूप से सुदुर अंचलों के ग्रामीणों के मध्य जाकर कर उन्हें लोक अदालत के द्वारा प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जागरूता करने का प्रयास किया जाएगा। 5 सिंतबर को ही नेहरू युवा कबीरधाम के सहयोग से ’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर न्यायालयीन कर्मचारियों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों एवं पैरालिगल वालिन्टियर सहित दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण, पैरालिगल वालिन्टियर, सचिव आदि उपस्थित रहे। 6 सितंबर को नेहरू युवा के सहयोग से ’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर न्यायाधीशगण, न्यायालयीन कर्मचारियों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों एवं पैरालिगल वालिन्टियर का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया गया साथ ही नेहरू युवा मंच द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। न्यायाधीशगण श्री पंकज शर्मा, श्री भूपत सिंह साहू, सुश्री साक्षी धु्रव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमित प्रताप चन्द्रा एवं समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button