छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का रिसाली में लगा शिविर अंतिम व्यक्ति को न्याय और योजना का मिले लाभ-न्यायाधीश उमेश उपाध्याय

भिलाई। अंतिम व्यक्ति को सुगम न्याय और शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले यही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य है। उक्त बाते न्यायाधीश उमेश कुमार उपध्याय ने कही। वे रिसाली नगर पालिक निगम कार्यालय में आयेजित ई मेगा लीगल सर्विस कैम्प में शामिल हुए। इस दौरान न्यायाधीश उमेश कुमार उपध्याय, रूचि मिश्रा व निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने 67 से भी अधिक विभिन्न योजना के हितग्राहियों को लाभ दिलाते प्रमाण पत्र का वितरण किया।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के निर्देश पर रिसाली निगम परिसर में आयोजित ई मेगा लीगल सर्विसेस कैम्प का आयोजन रविवार को किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश रूचि मिश्रा व न्यायाधीश उमेश मिश्रा ने आयोजन के महत्व और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों को विस्तार से बताते हुए कहा कि यह सेतू का कार्य करता है, और समय= पर इस तरह का आयोजन कर सीधे समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं व सुलभ न्याय व्यवस्था दिलाने कार्य कर रही है। शिविर के आरंभ में अतिथि के रूप में उपस्थित न्यायाधीश द्वय का स्वागत निगम आयुक्त आशीष देवांगन व आभार प्रदर्शन नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने किया। इस अवसर पर निगम के हरचरण सिंह अरोरा, हिमांशु कावड़े, बृजेन्द्र परिहार, विनय शर्मा, गोपाल सिन्हा, अश्वनी देशमुख, किशोर कुमार बघेल, चन्द्रपाल हरमुख आदि उपस्थित थे।

टोल फ्री नंबर से ले मदद
न्यायाधीश उमेश कुमार उपध्याय ने कहा विधिक सेवा प्राधिकरण पीडि़त हितग्राहियों और ऐसे पक्षकार जो न्याय के लिए भटक रहे है। जानकारी के अभाव में भटकते है। ऐसे लोगों की मदद के लिए पैरा लीगल वालींटयर की टीम है। आप उनकी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1500 का उपयोग कर सकते है।

इन्हे मिला योजना का लाभ
दुकान स्थापना के लिए सोनल तिवारी, धनेश्वरी देशलहरा, अरूण कुमार जैन, डोमन लाल देवांगन को अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इसी तरह भवन अनुज्ञा रेवती रमन, सुनीता गजपाल, जोसफा, बीपीएल राशन कार्ड अश्वनी बाई साहू, पुष्पा सोनी, मीना देवी, भाग्य पूजा, देवकी देवी, जुलेखा पीटर, सलमा पवीन, अरूणा परदेशी, देवरती सोनी, कल्पना नायक, रूखमणी और पेंशन योजना के तहत राम कुमारी, मुन्नी बाई, देवकुमारी वर्मा, रामलाल, थनवारीन मानिकपुरी, मन्नूलाल, नीराबाई, दशोदा बाई, काजल नायक समेत प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत प्रमाण पत्र दिया गया।

Related Articles

Back to top button