स्वास्थ्य/ शिक्षा

आलू खाने के बदले कंपनी दे रही 50 हजार सैलरी, इस तरह करें जॉब के लिए अप्लाईTej Pratap Yadav gave a message to Tejashwi through the knowledge of Gita! funny comments by people In lieu of eating potatoes, the company is giving 50 thousand salary, apply for the job like this

कोरोना (Jobs In Corona) में कई लोगों की नौकरी चली गई. बेरोजगार होने के कारण लोग किसी भी तरह की जॉब की तलाश में हैं. इस बीच अब हम आपको एक ऐसे जॉब के बारे में बताने जा रहे हैं, वो शायद आपका ड्रीम जॉब (Dream Job) होगा. इसमें एक रेस्तरां ने लोगों को आलू टेस्ट करने के बदले अच्छी खासी सैलरी ऑफर की है. रेस्टोरेंट ने इस जॉब के लिए 500 यूरो यानी करीब 50 हजार रुपए की सैलरी ऑफर की है.

आलू प्रेमियों के लिए ये ड्रीम जॉब है. प्रो-टैटो टेस्टर (Pro-Tato Taster) नाम के इस जॉब के लिए ये रेस्टोरेंट को एप्लीकेंट्स की तलाश है. इसमें लोगों को रोस्टेड आलू टेस्ट करना है. इसके अलावा वो मीट को भी टेस्ट करेंगे. जब टेस्ट करने वाला इसे अप्रूव कर देगा, तभी इसे सेल किया जाएगा. इसे लेकर कंपनी ने ऐड डाला है. इसमें लिखा है कि अगर आपको आलू पसंद है तो ये आपकेआलू प्रेमियों के लिए ये ड्रीम जॉब है. प्रो-टैटो टेस्टर (Pro-Tato Taster) नाम के इस जॉब के लिए ये रेस्टोरेंट को एप्लीकेंट्स की तलाश है. इसमें लोगों को रोस्टेड आलू टेस्ट करना है. इसके अलावा वो मीट को भी टेस्ट करेंगे. जब टेस्ट करने वाला इसे अप्रूव कर देगा, तभी इसे सेल किया जाएगा. इसे लेकर कंपनी ने ऐड डाला है. इसमें लिखा है कि अगर आपको आलू पसंद है तो ये आपके लिए बेस्ट जॉब है. लिए बेस्ट जॉब है.

द बॉटनिस्ट नाम के इस रेस्त्रां चेन की काफी चर्चा हो रही है. इसमें कई तरह के रोस्टेड डिश मिलते हैं. अपने कस्टमर्स को बेस्ट रोस्टेड आलू खिलाने के लिए जॉब की ये वेकन्सी निकाली गई है. आलू के अलावा इस जॉब के लिए चुने गए शख्स को चार तरह के मीट भी टेस्ट करने होंगे. उन्हें बीफ, चिकन, लैम्ब और पोर्क टेस्ट करना है. अब आपको बताते हैं कि इस जॉब के लिए आप अप्लाई कैसे कर सकते हैं?

रेस्त्रां ने इसके लिए टेस्टिंग सेशन का आयोजन किया है. 19 सितंबर को इसका आयोजन होगा. इसमें एप्लिकेंट को रोस्ट डिनर के ऊपर 500 शब्दों में एक निबंध लिखना होगा. इसके अलावा आलू के टेस्ट को लेकर उन्हें 60 सेकंड का एक वीडियो बनाना है. इसमें चुने गए कैंडिडेट को जॉब में 50 हजार सैलरी दी जाएगी.

 

 

Related Articles

Back to top button