*गणेशोत्सव की तैयारियों में जुटे ग्रामीण बच्चे, राहगीरों से ले रहे चंदा, कोरोना इफेक्ट के बाद पर्व को लेकर उत्सुकता एवं उत्साह बढ़ा*
*(नांदघाट क्षेत्र के प्रस्तावित पक्षी विहार मार्ग पर रास्ता रोक कर तैयारियों के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे गाँव के बच्चे)*
*बेमेतरा/नांदघाट :-* आगामी गणेशोत्सव पर्व की तैयारियां इन दिनों जोरो पर है। फलस्वरूप कोरोना इफेक्ट के दो साल बाद लौटे इस पर्व के प्रति ग्रामीण क्षेत्र काफी उत्सुकता एवं उत्साह देखा जा रहा है। जिसमें गांव गाँव मे बड़ो से लेकर छोटे छोटे बच्चे तक पर्व के लिए अपने अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे है। जिसकी झलक इन दिनों ग्रामीण परिवेश काफी देखने को मिल रहा है। कल गुरुवार को ज़िलाक्षेत्र के नवागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत स्थित गिधवा- परसदा मार्ग (प्रस्तावित पक्षी विहार) पर गाँव के स्थानीय बच्चे सड़क पर रस्सी-डोर में लाल कपड़ा बांधकर आवागमन करने वाले राहगीरों से आने-जाने पर चंदा की मांग कर रहे है। हालांकि यह सरासर गलत हरकत है। इससे राहगीरों को मुसीबत हो रही है। इसके बावजूद जुनूनी बच्चे पर्व के प्रति अपनी उत्सुकता एवं उत्साह दिखा रहे है। वही गाँवो में युवा वर्ग के लोग सामुहिक रूप से चंदा इकट्ठा कर गणेशोत्सव की तैयारियों में मशगूल है। क्योंकि कोरोनाकाल के लम्बे इफेक्ट के बाद क्षेत्र में स्थितियाँ सामान्य हुई है। वही इसी के चलते त्योहारी सीजन में रौनक भी बढ़ गयी है। लिहाजा इस अवसर का ग्रामीण क्षेत्र के लोग जमकर फायदा उठा रहे है। बताया जा रहा है कि इस बार ज़िलाक्षेत्र के गाँव गाँव मे गणेशोत्सव की तैयारियों की जबरदस्त धूम है। जो आगामी दिनों गणपति बप्पा जी की मूर्ति विराजमान होते ही दिखाई देगी।