आरबीआइ से मिले दिशा-निर्देश के बाद बैंक एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने में जुटे

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- आरबीआइ से मिले दिशा-निर्देश के बाद बैंक एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने में जुटे हैं। अलग से सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के साथ ही टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। नई टेक्नोलॉजी के तहत अब रात दास बजे के बाद एटीएम में प्रवेश करते ही सायरन बजने लगेगा और आपके ट्रांजेक्शन पूरा कर बाहर निकलने के बाद ही बंद होगा। यह सुरक्षा व्यवस्था अभी निजी बैंकों ने शुरू की है। अधिकारियों का कहना है कि नई टेक्नोलॉजी वाली सुरक्षा व्यवस्था जल्द ही दूसरे बैंकों को भी लागू करने को कहा गया है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं ताकि एटीएम में तोड़फोड़ की घटना पर लगाम लगाई जा सके। एटीएम के अंदर उपभोक्ताओं के साथ होने वाली घटनाओं पर भी विराम लगेगा।
चिप वाले एटीएम ज्यादा सुरक्षित
बैंकिंग अधिकारियों का कहना है कि फ्रॉड को कम करने के लिए बैंकों द्वारा दिए जा रहे चिप वाले एटीएम कार्ड ज्यादा सुरक्षित हैं। इसलिए उपभोक्ताओं को ये उपलब्ध कराए जा रहे हैं और 31 मार्च तक समय-सीमा भी दे दिया गया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117