बेरला में भूमिपूजन के बाद निर्माण के बजाए अटका पड़ा है कांग्रेस का ब्लॉक कार्यालय*

(ब्लॉक के कांग्रेसी तरस रहे कार्यालय के लिए, वैकल्पिक स्थानों पर हो रहा पार्टी की बैठक व कार्यक्रम)*
बेमेतरा:-* जिलान्तर्गत बेरला ब्लॉक के कांग्रेसी कार्यकताओं एवं पदाधिकारियों को इन दिनों ब्लॉक मुख्यालय बेरला में सुविधायुक्त एक अदद कार्यालय के लिए तरसना पड़ रहा है। जिसमे स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला एवं नगर पंचायत बेरला के कांग्रेसी नेताओं के रहते दफ्तर का निर्माण विगत कई वर्षों से अधूरा पड़ा है। जबकि उक्त कार्यालय के लिए आज से कई वर्षों पूर्व तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल, दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे, ज़िला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू, ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा जी के आतिथ्य में स्थानीय बेरला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लिए भवन के लिए भूमिपूजन कर निर्माण की नींव रखी गयी थी। जिसमे कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण वर्तमान में प्रदेश के बागडोर के रूप में कमेटी प्रदेशाध्यक्ष- भुपेश बघेल मुख्यमंत्री वही सांसद ताम्रध्वज साहू गृह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री तो नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे कृषि, पशुपालन, मत्स्य, जलसंसाधन एवं संसदीय कार्यमंत्री, सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष छाबड़ा वर्तमान में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक तक बन गए है। देखा जाए तो प्रदेश सहित ज़िला से लेकर नगर एवं जनपद पंचायत तक कांग्रेस पार्टी का सत्ता काबिज होने के बाद स्थानीय कांग्रेसियों को एक अदद भवन की सुविधा नही मिल पाई है। जो कि पार्टी सहित नेताओं के लिए बड़ी गम्भीर बात है।ब्लॉक एवं नगर पंचायत स्तर के नेताओ की गलतियों के वजह से मुख्य मार्ग स्थित ब्लॉक कांग्रेस भवन आज भूमिपूजन के बाद अधूरा पड़ा है जहाँ सीजन में रेत व अन्य मटेरियल को रखने का अड्डा बना दिया जाता है।यह घटनाक्रम से विधानसभा क्षेत्र विधायक आशीष छाबड़ा के लिये चुनौती है तो वही इस स्थिति से ब्लॉकभर के कांग्रेसियों में भी काफी रोष व्याप्त है। क्योंकि एक ओर ज़िले भर के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में कांग्रेस पार्टी के लिए सर्व सुविधायुक भवन है। वही बेरला में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को पार्टी के कार्यक्रम एवं बैठक के वैकल्पिक तौर पर भवन का इंतज़ाम करना पड़ता है, जो कि चर्चे का विषय है।