चॉकलेट के बहाने कार सवारों ने नाबालिग लड़की को किया अगवा, चकमा देकर भाग निकली

लखनऊ के बिजनौर में सोमवार रात कार सवार युवकों ने एक किशेारी को टॉफी देने के बहाने अगवा कर लिया। कुछ दूर जाकर आरोपित कार रोककर शराब पीने लगे। इस बीच किशोरी आरोपितों को चकमा देकर भाग निकली। घर पहुंचकर पीड़िता ने आप बीती बताई। परिजनों ने रात साढ़े दस बजे पुलिस को सूचना दी। बिजनौर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
नटकुर निवासी पीड़िता के पिता मजदूरी करते हैं। पिता के मुताबिक 11 वर्षीय बेटी सोमवार रात आठ बजे जानवर तलाशने निकली थी। इस बीच नटकुर स्थित हनुमान मंदिर के पास कार सवार चार युवकों ने उसे टॉफी देने के बहाने अपने पास बुलाकर कार में बिठा लिया। किशोरी के कार में बैठते ही आरोपितों ने कार बढ़ा दी। किशोरी ने चीख पुकार मचाने की कोशिश की तो उसका मुंह दबाकर चुप करा दिया। जिससे वह सहम गई। कुछ दूर जाकर आरोपित कार रोककर शराब पीने लगे।
इस बीच किसी तरह आरोपितों को चकमा देकर वह कार से उतर कर भाग निकली। वह दो किमी भागकर अपने घर पहुंची। घर पहुंचकर उसने अपने माता-पिता को आप बीती बताई। जिसे सुन उनके होश उड़ गए। इंस्पेक्टर बिजनौर के मुताबिक पीड़ित परिवार की ओर से इसकी सूचना मिली है। पीड़िता से बात करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित परिवार की आरे से इस बारे में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है