छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के अपमानजनक

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के अपमानजनक बयान के विरोध में NSUI छतीसगढ़ द्वरा आज पूरे प्रदेश भर में आंदोलन किया जा रहां है प्रभारी विशाल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशनुसार आज बिलासपुर से प्रदेश सचिव लकी मिश्रा के नेतृत्व में आज सांसद निवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया भाजपा नेताओं के घर जाकर उन्हें थूक दान भेंट किया एवं छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को पहुंची ठेस के लिए भाजपा नेताओ से माफी मागने को कहा गया प्रदेश सचिव ने पलटवार करते हुए कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा जो सुनामी आई थी भाजपा उसी समय खुद बेह गई थी और तो और देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान का नारा लगाते घूम रहे है और इन्ही के लोग थूकने में लगे है प्रदेश सचिव अभिलाष रजक ने कहा प्रदेश भाजपा नेताओं अपनी क्रूडता दिखा कर छातिसगढ़ के स्वाभिमान को ठेस पहुचाया है जिसे nsui ऐसे विचारो को हमेशा विरोध करेगी प्रदेश सचिव अर्पित केसरवानी ने बतायाडी पुडेश्वरी के बयान पर प्रदेश सचिव अर्पित केशरवानी ने कहा कि भाजपा की राज्य प्रभारी नेता की ऐसी निम्न सोच जो कि स्तरहीन राजनीति को बया करती है। भाजपा को छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों को देखा नहीं जा रहा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश उन्नति की ओर बढ़ रहा है। भाजपाइयों की ऐसे वक्तव्य उनकी बौखलाहट साफ जाहिर हो रही हैं। कार्य-क्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव विवेक साहू ,शानू खान, गोलू शर्मा, नाज़िम हुसैन , कमरान मेमन ,आफ़ताब अली,ज़फ़र मेमन,चिंटू कौशले ,विकास, विनय वैद्य ,ऋषि पटेल,अर्चित शुक्ला एवं सैकड़ों छात्र नेता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और भारतीय जनता पार्टी को माफी नहीं मांगने पर आंदोलन की चेतावनी दी
लक्की मिश्रा
प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ Nsui

Related Articles

Back to top button