Uncategorized

गांजा परिवहन करते पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री व परिवहन करते हुए 01 को पकड़ा

रवि तम्बोली

कोरिया-  थाना खड़गवां दिनांक 27/08/21 को मुखबिर की सूचना पर वीरसाय विश्वकर्मा पिता रामदेव विश्वकर्मा जाति लोहार उम्र 45 वर्ष निवासी बड़े सालही सरई पारा थाना खड़गवां को घेराबंदी कर अवैध गांजा बिक्री व परिवहन करते हुए 510 ग्राम गांजा एवं छोटा तराजू बाट कुल कीमती ₹5000 जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना खड़गवां में अपराध क्रमांक 294/21 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट IPC का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कोरिया पुलिस द्वारा नशा विरोधी गौरतलब हो कि कोरिया पुलिस द्वारा नारकोटिक,ड्रग्स के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है एवं अवैध नशे के कारोबार में अंकुश लगाने की कार्यवाही साथ ही निजात रथ निरंतर जिला कोरिया में जन जागरूकता हेतु घूम रहा है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां श्री विजय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक रामबाबू दोहरे के साथ पुलिस टीम खड़गवां का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button