आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर कोसानगर के वरिष्ठ कांग्रेसियो का किया सम्मान ,Senior Congressmen of Kosanagar were honored on the birth anniversary of late Rajiv Gandhi, the architect of modern India.
आधुनिक भारत संचार क्रांति के निर्माता भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती अखिल भारतीय असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस भिलाई कार्यालय में बहुत ही सम्मान के साथ मनाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एआईयू डब्लू सी की श्रीमती संगीता गजभिए सोशल मीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश कश्यप पूर्व जनपद सदस्य जमुना साहू भिलाई शहर जिला संयोजक मोहन रामटेके की उपस्थिति में मनाया गया, सर्वप्रथम स्वर्गीय राजीव गांधी जी के चलचित्र पर तिलक किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर राजीव गांधी जी के नाम के जयकारे लगाए गए, तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कोसानगर के वरिष्ठ कांग्रेसी हीरालाल दुपारे व खेमराज वाहने जी का स्याल भेंट कर सम्मान किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, नीतीश कश्यप ने कहा कि गांधी परिवार के जैसा बलिदानी परिवार और कोई नहीं हो सकता, स्वर्गीय राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में जाने जाते हैं क्योंकि उनकी युवाओं के प्रति सोच देश के प्रति लगाव प्यार के कारण उन्होंने हमेशा भारत देश के विकास और तरक्की के बारे में ही सोचा, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में भारत देश को एक विकास की छोर पर ले गए और आज उन्हीं की देन है कि भारत देश की टेक्नोलॉजी कितनी विकशित हुई है, आज हम सब उन्हें याद कर सच्चे दिल से श्री राजीव जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन एवं अभिवादन करते हैं, तत्पश्चात पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता गजभिए जी द्वारा राजीव गांधी जी की जयंती के शुभ अवसर पर केक काटकर उन्हें नमन किया और कहा की स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी का हमारे बीच में नहीं होना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है अगर वह होते तो आज देश के हालात कुछ और होते भारत देश सबसे आगे और एक बहुत ही विकसित देश होता, आज केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार ने देश के पूरे हालात बदल दिए हैं देश की जनता को तिल तिल मरने के लिए छोड़ दिया है ऐसे देश की कामना हमारे कांग्रेस के बलिदानों ने नहीं की थी आज देश के हालात केंद्र में बैठे मोदी जी द्वारा जो बत से भी बत्तर हालात देश के कर दिए गए हैं इसका हमें बहुत अफसोस है, इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित पार्वती सराठे ललिता गायकवाड पूर्णिमा मारकंडे पूनम कश्यप संगीता मारकंडे चुनमुन कोठारी दादू साहू सनी कोठारी आकांक्षा गायकवाड एवं कई लोग उपस्थित थे