छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज नवलपुर में यादव समाज का बैठक रखा गया था।छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज नवलपुर में यादव समाज का बैठक रखा गया था।chhattisgarh jheria yadav society A meeting of Yadav society was held in Navalpur.

छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज
नवलपुर में यादव समाज का बैठक रखा गया था।

झेरिया यादव समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा पर जोर देने एवं असहाय एवं गरीब स्वजाति बंधुओं के सहयोग करना एवं अन्य चर्चा भी की गई

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा/छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज जिला बेमेतरा ब्लॉक ग्राम नवलपुर में यादव समाज का बैठक रखा गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज बेमेतरा द्वारा बैठक की मुख्यधारा पर विचार विमर्श किया गया जो क्रमशः है।।
1 सामाजिक चर्चा ।
2 एकता का परिचय।
3 युवाओं की संगठन।
4 समाज के लिए अधिक से अधिक सेवा करना ।
5 सोशल मीडिया मे समाज की जानकारी प्रचार प्रसार करना ।
6 समाज को अधिक से अधिक संख्या में पंजीकृत करना। एवं हमारे समाज में जो आज की स्थिति है। उस पर भी विचार विमर्श किया गया और हमारे झेरिया यादव समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा पर जोर देने एवं असहाय एवं गरीब स्वजाति बंधुओं के सहयोग करना एवं अन्य चर्चा भी की गई जिसमें मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज जिला यादव समाज जिला बेमेतरा के जिला अध्यक्ष श्री चिंताराम यादव , बेरला ब्लॉक अध्यक्ष श्री हरिशचंद्र यादव , हेमकांत यादव , रोशन यादव , नगर अध्यक्ष बेमेतरा दामोदर यादव जी , नंदू यादव , फुलसिग (भुरूवा यादव) , राजू यादव , राधे यादव जी सेवक यादव संतोष यादव धनेश यादव , मोहित यादव , मनोहर यादव , प्यारे लाल यादव , रतनचंद यादव , सोनू यादव , यादव यादव , मान सिंह यादव , धनसिंह यादव , भगत यादव , जेठू राम यादव , जितेंद्र यादव , आदि उपस्थित हुए ।।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button