Uncategorized
*नवनियुक्त साँसद प्रतिनिधियो ने साँसद विजय बघेल से मुलाकात कर जताया आभार*
थान खम्हरिया:– साजा विधानसभा क्षेत्र के विद्यालय में नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधियो ने श्रीमती पुष्पा देवी साहू सांसद प्रतिनिधि जिला पंचायत बेमेतरा के नेतृत्व में साँसद निवास पहुँच कर कार्यकर्ताओ ने माननीय सांसद विजय बघेल से मिलकर आत्मीय आभार प्रगट किया,उक्त अवसर पर ,दिलीप देवांगन, विमल पटेल,अरविंद ताम्रकर, परमेश्वर सिन्हा, कमलेश साहू,कोमल साहू,गोवर्धन पटेल, उत्तम सिंह राजपूत,नारद साहू,राजू साहू,लव पटेल,भीखम साहू, राजकुमार साहू,दीपक अग्रवाल,होरी लाल साहू,रमेश धुर्वे,राजेश वर्मा,भंवर लाल यादव, आजु राम लोधी,ईया साहू,बसंत साहू,दुखित साहू,गणपत दुबे,रामचंद चन्द्राकर,अजय अग्रवाल,गौकरण साहू,हर्ष राजपूत,युवराज साहू,उपेंद्र साहू,रमेश साहू,श्यामसुन्दर साहू,पुनाऊ राम साहू,वेदप्रकाश सिन्हा,कृष्ण कुमार साहू,दामन लाल साहू,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।