विजय बघेल ने विधुत विभाग के ठेकेदार को लगाई फटकार,, तुरंत बिजली व्यवथा दुरुस्त करने के दिये निर्देश…विजय बघेल ने विधुत विभाग के ठेकेदार को लगाई फटकार,, तुरंत बिजली व्यवथा दुरुस्त करने के दिये निर्देश…
विजय बघेल ने विधुत विभाग के ठेकेदार को लगाई फटकार,, तुरंत बिजली व्यवथा दुरुस्त करने के दिये निर्देश….
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/ अंत्यावसायी सहकारिता वित्त विकाश निगम के सदस्य बनने के बाद माँ महामाया धाम बुचिपुर में विजय बघेल का प्रथम आगमन हुआ…यहां उन्होंने सौहाद्रपूर्ण सरल पूर्वक भोलेनाथ का दर्शन कर जलाभिषेक किये और सबके बीच जमीन में बैठकर राम कथा का आनंद लिए….. तपश्चात ग्राम पंचायत सरपंच भुवन वर्मा ,मंदिर समिति ने श्री फल,साल,मातारानी की छाया चित्र भेंटकर स्वागत किया ….ततपश्चात बघेल ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री और जनता का धन्यवाद किया और आश्वाशन दिया कि मैं सदैव क्षेत्र व गांव के विकाश के लिए तन मन धन से जनता की सेवा करूँगा और जनता के बीच रहकर जमीनी स्तर से लोगो के बीच जाकर समस्या को जानकार उनका निराकार करूँगा… जिनके पश्चात अमलड़िहा के एक व्यक्ति ने विधुत समस्या को लेकर आये जिसमे विजय बघेल ने तत्काल ठेकेदार से फ़ोन पर बात कर जमकर फटकार लगाई और तत्कार विधुत व्यवस्था को दूरस्थ करने के निर्देश दिए।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395