छत्तीसगढ़

स्वच्छता पखवाडा के अंर्तगत बोडला ब्लॅाक के युवाओ ने दिया घर-घर जा कर स्वच्छता संदेशVerification through digital medium on online scholarship portal Under the Swachhta Pakhwada, the youth of Bodla block gave a door-to-door cleanliness message

स्वच्छता पखवाडा के अंर्तगत बोडला ब्लॅाक के युवाओ ने दिया घर-घर जा कर स्वच्छता संदेश

कवर्धा, 10 अगस्त 2021। नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में चारो ब्लॅाक मे स्वच्छता पखवाडा एक से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बोडला ब्लॉक के ग्राम कापा में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक पुनिराम यादव के द्वारा घर-घर जा कर स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने का कार्य किया गया व यह संदेश दिया, कि न मै गंदगी करूंगा न करने दुंगा स्वच्छता रखना हम सभी का कर्तव्य है, जिसमें पुनिराम यादव एवं मातृ कृपा युवा मंडल के सदस्य खिलावन साहू, गुनीराम साहू, भागीरती साहू, डुमेश साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button