छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत रमपुरा जैतपुरी के गौठान में मनाई हरेली और योग भी किया।Celebrated Hareli and also did yoga in Gothan of Gram Panchayat Rampura Jaitpuri.

ग्राम पंचायत रमपुरा जैतपुरी के गौठान में मनाई हरेली और योग भी किया।

सरपंच व सचिव पंच और गौठान समिति द्वारा योग कर मनाया।

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा नवागढ़/ग्राम पंचायत रमपुरा जैतपुरी के गौठान में छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व हरेली किसानी के औजार गौमाता की पूजा अर्चना एवं वृक्षारोपण सभी सरपंच व पंच सचिव और गौठान समिति द्वारा योग कर मनाया। सरपंच डॉ घनश्याम यादव ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन एक दूरदर्शी सोच को दर्शाता है। सरकार ने किसान और किसानी के महत्व को समझा और उसकी आवश्यकतानुसार योजना बनाई। खेती किसानी को सुदृढ़ करने का प्रयास भूपेश बघेल की सरकार कर रही है। उपसरपंच प्रतिनिधि कैलाश राजपूत ने कहा की भूपेश सरकार ने हरेली त्यौहार को गांव के गौठान में मनाने का निर्णय लिया है। यह एक अच्छी पहल है। कार्यक्रम में युवा संगठन के उपाध्यक्ष ऋषि राजपूत युवा संगठन के महामंत्री राकेश राजपूत मीडिया प्रभारी देव यादव सरपंच डॉ घनश्याम यादव पंचायत सचिव महेंद्र सिंह वर्मा रमपुरा जैतपुरी के सभी पंच व देवेंद्र राजपूत राजकुमार राजाराम मेल्यू रेखा लाल मोहित रोहित भुनेश्वर राजपूत विमल जितेंद्र आदि ग्रामवासी उपस्थित थे

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button