जांजगीर

सबका संदेश पोर्टल वेब पर चली खबर से खोखरा के चखना सेंटरो पर कार्यवाही करने पहुंचे तहसीलदार सहित आला अधिकारी

 

चखना दुकान छोडकर भाग खडे हुए संचालक

कलेक्टर ने खोखरा के चखना सेंटरो के संचालको पर कार्यवाही करने के दिए कड़े निर्देश

जांजगीर -सबका संदेश की खबर का त्वरित असर अब जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है अभी तहसीलदार सहित प्रशासन के आला अधिकारी खोखरा पहुंचकर कार्यवाही करने मे जुटे हुए है जिनको देखकर चिखना सेंटर के संचालक दुकान छोड भाग खडे हुए 6 दिन पूर्व सबका संदेश वेब पोर्टल के व्दारा जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खोखरा के आदर्श गोठान के सामने व शमशान भूमि पर अवैध चिखना सेंटर खोले जाने की खबर को प्रमुखता से चलाया था इस खबर के संबंध मे सीधे जिला कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला को भी अवगत कराकर आदर्श गोठान के सामने चखना सेंटर संचालित होने की जानकारी बताई गइ थी जिस पर जिला कलेक्टर के निर्देशन पर आदर्श गोठान के सामने संचालित 6 चिखना सेंटरो को नोटीस देकर चिखना सेंटर बंद कराने की पहल जिला प्रशासन के व्दारा किया गया है जिससे गोठान मे काम करने आने वाली महिला स्व सहायता समूह की महिलाओ ने सबका संदेश वेब पोर्टल के इस प्रयास की प्रशंसा भी की है सबका संदेश वेब पोर्टल सदैव जनहित से जुडे खबरो को प्रमुखता से विभागिय अधिकारियो के सामने उठाने का माध्यम रहा है जिससे लोगो की समस्याओ को सीधे जनप्रतिनिधि व प्रशासन तक पहुंचाकर उनका सही तरीके से समाधान खोजा जा सके बहरहाल सबका संदेश पोर्टल की खबर से अवैध चिखना सेंटरो के मालिक भयभीत नजर आ रहे है

इस खबर का असर

http://sabkasandesh.com/archives/126060
*खोखरा के आदर्श गौठान के सामने खुला चखना सेंटर*,
*गौठान मे काम करने वाली महिलाओं की बढ़ी मुश्किले , शमशान घाट व गौचर जमीन में भी खुल गया चखना सेंटर, गौठान के सामने शराबियों को शराब पिलाने की भी है व्यवस्था,*

 

Related Articles

Back to top button