छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में खाद की कमी से किसान परेशान और बढ़ती कीमतों से भी भाजपा-काँग्रेस की सियासत जारीBharatiya Janata Yuva Morcha Malhar Mandal’s first working committee meeting concluded Farmers upset due to shortage of fertilizers in Chhattisgarh and BJP-Congress politics continues due to rising prices

छत्तीसगढ़ में खाद की कमी से किसान परेशान और बढ़ती कीमतों से भी भाजपा-काँग्रेस की सियासत जारी है ।
छत्तीसगढ़ में डीजल के बाद अब खाद की बढ़ती कीमत से किसान दोहरी मार झेलने को मजबूर हो रहे हैं मगर राजनीतिक पार्टी जो एक- दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं इस बीच जनता किस पर विश्वास करे ????
इन सब की मार आम जनता को ही झेलनी पड़ेगी। इसलिए हम समस्त किसान इन दोनों पार्टियों के जन प्रतिनिधियों से निवेदन करते हैं कि हम किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखकर समाधन करने का प्रयास करें ताकि छत्तीसगढ़ में किसानों की समस्याओं को दूर कर हमें सही दाम पर खाद उपलब्ध कराएं।
अपना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पटेल जी ने इन दोनों पार्टियों के जनप्रतिनिधियों से निवेदन करते हुए समस्याओं का निदान करने की अपील किए हैं।
*अपना पार्टी जिंदाबाद*

Related Articles

Back to top button