छत्तीसगढ़

जिले के ग्राम बुंदेला से छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार सिंगर गीतकार लक्ष्मण राजपूत को सच फिल्म प्रोडक्शन टीम का फिल्म प्रमोटर बनाया ।Chhattisgarhi folk artist singer lyricist Laxman Rajput from village Bundela in the district was made film promoter of Sach film production team.

जिले के ग्राम बुंदेला से छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार सिंगर गीतकार लक्ष्मण राजपूत को सच फिल्म प्रोडक्शन टीम का फिल्म प्रमोटर बनाया ।

छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्मों को टेलीविजन चैनल के माध्यम से दिखाया जाए लक्ष्मण राजपूत

छत्तीसगढ़ी फिल्म मया के पाखी डायरेक्टर जगदीप सिंग ने कहा कि बहुत खुशी हो रहा है आपको शामिल कर रहे हैं सच फिल्म प्रोडक्शन टीम में

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/जिला बेमेतरा के अंतर्गत ग्राम बुंदेला से छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार सिंगर गीतकार लक्ष्मण राजपूत को सच फिल्म प्रोडक्शन टीम का फिल्म प्रमोटर बनाया गया छत्तीसगढ़ी फिल्म मया के पाखी डायरेक्टर जगदीप सिंग कहा कि बहुत खुशी हो रहा है आपको शामिल कर रहे हैं सच फिल्म प्रोडक्शन टीम में बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आपको और आप अपना कार्य प्रारंभ करें और लक्ष्मण राजपूत जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत बहुत धन्यवाद आपका सर जी मुझे बहुत खुशी हो रहा है कि आप फिल्म प्रमोटर बनाया मैं पुरा कोशिश करूंगा छत्तीसगढ़ के गीत संगीत छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्मों को टेलीविजन चैनल के माध्यम से दिखाया जाए इधर दर्शकों से निवेदन है कि युट्ब चैनल के द्वारा सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में जाए छत्तीसगढ़ी फिल्म गीत संगीत को देश दुनिया तक प्रचार प्रसार करें दर्शकों के दिलों में छत्तीसगढ़ी फिल्म गीत संगीत धुन ही सुनाई दे अभी के दौर में आप सभी दर्शक बंधु ही हिंदी सिनेमा जगत के दुनिया में खलबली मचाने में विशेष योगदान दे सकते हैं क्योंकि आज बहुत जरूरी है छत्तीसगढ़ के जो फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म बनता है बेहतरीन स्टोरी डायलॉग काॅमेडी पारिवारिक फिल्म बनाया जाता है कई फिल्में सुपर डुपर हिट हुआ है ऐसे ही छत्तीसगढ़ में आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म मया के पाखी आप सभी के नजदीक सिनेमाघरों में बहुत जल्द आ रहा है जिसका डारेक्टर जगदीप सिंग जी हैं फिल्म प्रमोटर लक्ष्मण राजपूत जी अभिनेता एक्टर उद् घोषक सिंगर गीतकार प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button