छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक Collector took district level task force committee meeting

कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक
नारायणपुर 2 अगस्त 2021– कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने वर्तमान में जिले में चल रहे वेक्सिनेशन सहित टेस्टिंग की जानकारी ली। उन्होने कहा कि टेस्टिंग, पॉजिटिव प्रकरण के डाटा प्रतिदिन अपडेट करें और सैम्पलिंग जारी रखें। कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि अन्य राज्यों से जिले में आने वाले लोगों पर नजर रखें और उन्हें निर्धारित अवधि तक होम आईसोलेशन में रहने को कहें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की जांच के दौरान पॉजिटिव आने वाले लोगों का कांटेक्ट ट्रेसिंग करें और उनकी जाचं करें तथा उन्हें निर्धारित अवधि के लिए होम आईसोलेशन में रखें। इसके साथ ही नगर पालिका अथवा ग्राम पंचायत और पुलिस महकमे को सूचित करें। नगर पालिका और ग्राम पंचाचत द्वारा संबंधित के घर में पोस्टर-पेम्पलेट चस्पा करें। कोरोना के तीसरे लहर की संभावनाओं को देखते हुए उससे बचाव के उपाय एवं तैयारियों की जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने आवश्यक व्यवस्था, कार्ययोजना, आवश्यक उपकरणों, दवाईयों आदि की व्यवस्था करने कहा। बैठक में एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधि साहू, श्री गौरी शंकर नाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 बी.आर पुजारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
  बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि अनलॉक के तहत् लोगों को कई प्रकार की रियायतें दी जा रही है। इसके बाद भी लोगों को मास्क का उपयोग, हाथों की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। ऐसे लोग जो मास्क का उपयोग नहीं कर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे उन  लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाये। जिले में बनाये गये चेक पोस्टों पर इसकी सतत् जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस कार्य में पुलिस विभाग से आवश्यक सुरक्षा सहयोग लिया जावे। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर बसों का संचालन किया जा रहा है। बस संचालक इस बात का ध्यान रखें कि यात्री कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। उन्होंने जिले में कंटेनमेंट जोन, होम-आईसोलेसन में रहने वाले मरीजों की जानकारी ली। जिले के नगरीय निकाय में व्यापारी एवं दुकानदारों के परिवार सहित उनके कर्मचारियों और उनके परिवारों का षतप्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये।

Related Articles

Back to top button