बलौदा बाजार, भाटापारा छत्तीसगढ़ में *अपना पार्टी * Apna Party in Baloda Bazar, Bhatapara Chhattisgarh

आज दिनांक 01/08/2021 दिन रविवार को लवन नगर जिला- बलौदा बाजार, भाटापारा छत्तीसगढ़ में *अपना पार्टी* नामक पार्टी के गठन के सम्बंध में श्री विनोद पटेल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर देश में नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से *अपना पार्टी* का राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में श्री विनोद पटेल को चुना गया। *अपना पार्टी* के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के पश्चात श्री विनोद पटेल ने अन्य राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों का भी चयन सर्वसम्मति से किए जिनमें प्रमुख पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार है- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री साहेब लाल, संयोजक श्री ओमप्रकाश रात्रे,प्रधान राष्ट्रीय महासचिव श्री राजेन्द्र कुमार साहू, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री खम्हन लाल यादव, राष्ट्रीय सचिव श्री सुशील कुमार, महामंत्री श्री नरेंद्र पैकरा, प्रवक्ता श्री रामप्रताप हैं। इन समस्त पदाधिकारियों और अपने समर्थकों के साथ *अपना पार्टी* के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद पटेल ने कहा कि *अपना पार्टी* के गठन का प्रमुख उद्देश्य -शिक्षा, रोजगार, न्याय, स्वास्थ्य, गरीब, किसान ,मजदूर आदि मूलभूत विषयों को ध्यान में रखकर किया गया है, जो प्रदेश और देश की जनता के मूलभूत समस्याओं का पूर्णरूपेण निराकरण करने का प्रयास करेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्री विनोद पटेल