छत्तीसगढ़रायपुर

बिगब्रेकिंग। जर्जर सड़क को लेकर जोगी कॉग्रेस ने फिर भरी हुंकार अनिश्चित कालीन चक्का जाम की दी चेतावनी

कवर्धा। जोगी कांग्रेस ने बताया कि अर्धनग्न आंदोलन करने के बाद भी किसी प्रकार कोई मरम्मत नहीं होने पर जोगी कांग्रेस ने पुनः आंदोलन की चेतावनी दी आज अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु एवं अजित जोगी छात्र विंग के जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने कवर्धा कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर सड़क के विषय में जानकारी दी एवं ब्लॉक के सभी सड़क जो गड्ढों में तब्दील हो गई है उसकी विस्तार से जानकारी दी एवं जल्द मरम्मत करवाने की मांग की अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने बताया की पंडरिया ब्लॉक के सभी सड़कों की हालात कम बेसी जर्जर है हालात तो ये है की चलना मुश्किल है यदु ने आगे कहा की आज से 15 दिन पहले जोगी कॉग्रेस के द्वारा अर्धनग्न होकर कवर्धा सिग्नल चौक में आंदोलन किया गया जंहा सभी सड़कों की गड्ढ़ों की फोटो अधिकारीयों को सौपी गई मगर किसी भी संबंधित अधिकारीयों के कान में जूं तक नहीं रेंगा,फोटो के माध्यम से जोगी कॉग्रेस द्वारा यह बताया गया की फास्टरपुर दामापुर बाजार पूरा का पूरा मार्ग गड्ढ़ों में तब्दील है फास्टरपुर दामापुर मार्ग मे तो लोग आना जाना छोड़ दिये है आज के हालात में आप कोई भी मार्ग उठा लो चाहे धौराबन्ध देवरी मार्ग हो पटुवा सेन्हाभाठा मार्ग हो प्राण खैरा बसनी मार्ग हो मोहगांव रबेली मार्ग हो कुम्ही कुंडा मार्ग हो कुंडा महली मार्ग हो फास्टरपुर मोहगांव मार्ग हो हर मार्ग में शिवाय गड्ढों के कुछ नहीं है, कुछ मार्गों में खाना पूर्ति के नाम पर बड़ा बड़ा गिट्टी डाला गया जिसके कारण मोटर सायकिल वाले और गिर रहे हैँ, सबंधित अधिकारी को फोन करने पर कहते हैँ डामर फैक्ट्री बंद है इस लिए सिर्फ गिट्टी डाल रहे हैँ जबकि पिछले 3 वर्षों से सिर्फ गिट्टी डाला जा रहा है डामर का नामो निसान नहीं है, ज्ञापन के माध्यम से जल्द मरम्मत कार्य कराये जाने मांग की गई ताकी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके वंही जोगी कॉग्रेस द्वारा एक सफ्ताह के भीतर मरम्मत कार्य नहीं कराये जाने की इस्थिति में देवगढ़िया के पास मुख्य मार्ग में अनिश्चित काल तक 10-20 गांव के ग्राम वाशी बुजुर्ग महिला एवं बच्चों संग मिलकर आंदोलन करने की बात कही गई

Related Articles

Back to top button