Uncategorized

जमीन के एवज मे भूमि स्वामी को स्वयं या परिवार के सदस्यो को मिले नौकरी कुसुम कमल साव

जांजगीर अटल बिहारी ताप संयत्र तेंदू भांटा मडवा पावर प्लांट के नीतियो से असंतुष्ट होकर जिला पंचायत के सभापति कुसुम कमल साव के व्दारा जांजगीर चाम्पा कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला को अधिग्रहित जमीन के बदले भूमि स्वामी को नौकरी देने के मांग का ग्यापन सौपा गया इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पंचायत के सभापति कुसुम कमल साव ने बताया की तेंदूभांटा मडवा पावर प्लांट के व्दारा भूमि अधिग्रहण कानून के नीतियो की खुलकर अवहेलना किया जा रहा है

गरीब मजदूर परिवार के लोगो की जमीनो को कौडियो के भाव खरीदकर जहां जमीन से बेदखल कर दिया गया वही नौकरी देने का झुनझुना पकडा कर जमीन के कागजात पर दस्तखत करा लिया गया लेकिन आज पर्यन्त तक ना ही नौकरी मिली और ना ही प्लाट प्रबंधक के व्दारा किसी प्रकार के चर्चा के लिए कार्यालय बुलाया गया है इस संबंध मे जिलाधीश जांजगीर को आज ग्यापन सौपकर कार्यवाही की मांग की गइ है इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ईश्वर सिंह ,मडवा सरपंच कन्हाईबंद सरपंच सोनू साहू जर्वे के ग्रामीण किसान कुलिपोटा दर्राभांठा के किसान शीला बाई सूर्यवंशी जिला पंचायत सदस्य लखन साहू तुलेश्वर साहू तेंदूभांठा सरपंच खगेन्द्र साहू ईश्वर कश्यप खोखसा के किसान उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button