जमीन के एवज मे भूमि स्वामी को स्वयं या परिवार के सदस्यो को मिले नौकरी कुसुम कमल साव

जांजगीर अटल बिहारी ताप संयत्र तेंदू भांटा मडवा पावर प्लांट के नीतियो से असंतुष्ट होकर जिला पंचायत के सभापति कुसुम कमल साव के व्दारा जांजगीर चाम्पा कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला को अधिग्रहित जमीन के बदले भूमि स्वामी को नौकरी देने के मांग का ग्यापन सौपा गया इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पंचायत के सभापति कुसुम कमल साव ने बताया की तेंदूभांटा मडवा पावर प्लांट के व्दारा भूमि अधिग्रहण कानून के नीतियो की खुलकर अवहेलना किया जा रहा है
गरीब मजदूर परिवार के लोगो की जमीनो को कौडियो के भाव खरीदकर जहां जमीन से बेदखल कर दिया गया वही नौकरी देने का झुनझुना पकडा कर जमीन के कागजात पर दस्तखत करा लिया गया लेकिन आज पर्यन्त तक ना ही नौकरी मिली और ना ही प्लाट प्रबंधक के व्दारा किसी प्रकार के चर्चा के लिए कार्यालय बुलाया गया है इस संबंध मे जिलाधीश जांजगीर को आज ग्यापन सौपकर कार्यवाही की मांग की गइ है इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ईश्वर सिंह ,मडवा सरपंच कन्हाईबंद सरपंच सोनू साहू जर्वे के ग्रामीण किसान कुलिपोटा दर्राभांठा के किसान शीला बाई सूर्यवंशी जिला पंचायत सदस्य लखन साहू तुलेश्वर साहू तेंदूभांठा सरपंच खगेन्द्र साहू ईश्वर कश्यप खोखसा के किसान उपस्थित रहे