रांकावत समाज चोराई पट्टी मीटिंग Rankawat Samaj Chorai Patti Meeting

रांकावत समाज चोराई पट्टी मीटिंग
जोधपुर
रांकावत समाज चोराई पट्टी भाद्राजून ढाणी में भरत कुमार राजमणी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें रांकावत समाज भवन में निर्माण कार्य करवाने व आगे की समाज विकास योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया और मिटिंग में पस्ताव लिया गया की समाज भवन में रसोई भवन का निर्माण करावाना,पुराना हिसाब वतर्मान अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष को सुपुर्द करना,समाज मे बकाया रुपये वसूल करना,ओर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए समाज के सभी वरिष्ठ बुर्जगों व युवाओं के सहयोग से सर्व सम्मति से पस्ताव लिया जिसमे संस्था का नाम रांकावत ब्राह्मण समाज चोराई पट्टी ,न्याति नोहरा भाद्राजून ढाणी रखा गया
भरत कुमार राजमणी अध्यक्ष, बंसी दास उपाध्यक्ष, सोहन दास महामंत्री, चम्पालाल कोषाध्यक्ष, खिमदास संगठन मंत्री,रामदास,गणपतदास प्रचार मंत्री,व देवीदास,जीवनदास,जगदीशदास
घनस्यामदास,शंकरदास,राजुदास, हिमतदास,धनदास, कुंदनदास,विष्णुप्रकाश,पीतांबरदास,ओमदास, रमेशदास,गणेशदास,राधेश्यामदास,प्रकाश नागौरा, ,कामलेशदास,गिरधारीदास,व समस्त रांकावत समाज चोराई पट्टी।