प्रदेश के मुखिया द्वारा प्रदेश के हर स्कूलों के बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिये मुख्य मंत्री बुक बैंक योजना की शुरुआत की गई है Mukhya Mantri Book Bank Scheme has been started by the head of the state for the all-round development of the children of every school in the state.
मुंगेली – प्रदेश के मुखिया द्वारा प्रदेश के हर स्कूलों के बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिये मुख्य मंत्री बुक बैंक योजना की शुरुआत की गई है,,
ज्ञात हो कि निजी स्कूलों की तर्ज में स्वामी आत्मानंद स्कूलो का निर्माण कराया गया,, ताकि गरीब वर्ग के बच्चो को भी अच्छी शिक्षा मुहैया कराई जा सके,, जिससे निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर ऊंचा हो सके,, इस तारतम्य में आज शा० पूर्व मा० शाला करही में SMC कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री संजय यादव , स्वतंत्र मिश्रा शहर अध्यक्ष , सोम वर्मा पूर्व पार्षद एव शहर
प्रभारी, मनोज सोनकर शहर कोषाध्यक्ष की उपस्थिति में बुक बैंक योजना अंतर्गत विघालय के बच्चों को निःशुल्क किताब वितरण एवं मास्क वितरण किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधान पाठक बी डी मानिकपुरी, एवं समस्त शिक्षकगण श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय , श्रीमती नेहा राजपूत , श्रीमती स्वाती पाण्डेय, श्रीमती रीता चतुर्गोष्ठी, श्रीमती एलिसा बी जोशी, लोचन प्रसाद देवांगन , मनाकृष्ण चंद्राकर , परमेश्वर देवांगन उपस्थित थे।
सबका संदेश
*मनीष नामदेव 7000370090*