खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हाउसिंग बोर्ड चरोदा में सासंद बघेल ने किया वृक्षारोपण, Sasand Baghel did tree plantation in Housing Board Charoda

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र मे सांसद विजय बघेल की अगुवाई में जनसंघ के संस्थापक और भाजपा के पितृपुरुष डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से दुर्ग संसदीय क्षेत्र में भाजपा के 42 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में हरीतिमा संवर्धन के ध्येय से 42 हजार पौधे लगाने की मुहिम शुरू की गई है। इसी तारतम्य में हाउसिंग बोर्ड चरौदा वार्ड 22 में सांसद विजय बघेल ने वृक्षारोपण  किया। इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मे  सक्रिय सहभागिता देने के लिए पर्यावरण सरंक्षण के लिये पौधरोपण के लिये प्रेरित किया।

सांसद बघेल ने इस दौरान वृक्षारोपण स्थल में पहुंच कर सभी जनमानस को पर्यावरण को सवारने हरियाली के महत्व को रेखंकित करते हुए पौधारोपण की इस मुहिम से जुड़कर क्षेत्र में हरियाली बिखेरने की अपील की। इस अभियान को गति देने क्षेत्र में पृथक सें पौधे रोपने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में महापौर चन्द्रकांता मांडले, पार्षद किशोर साहू, पार्षद चन्द्रप्रकाष पांडेय, आशा यादव, नंदनी जांगडे, अर्पणा दास गुप्ता, रोहित साहू व  सम्मानित भाजपा कार्यकर्ता प्रेमलाल साहू, विष्णु अग्रवाल, परमजीत सिंग, गौरी शंकर, केके तिवारी, राजेन्द्र सोनी, एम,अरूणा, के वरलक्ष्मी, नारायणी चन्द्रवंषी, प्रमिला टांडी, रेखा साहू, सलीम, ललिता, योगिता, पीएम शर्मा, मलय बेनर्जी, राजेश, सत्यप्रकाश शर्मा, राहुल, संजय माली, संजय ठाकुर, शिवा पटनायक, शारदा, शैलेन्द्र जोगी, टिक्की, भवानी, कल्याणी, रविन्द्र, पिन्दर सिंह, अमीत, संजय, भानू, अमीता, सुनीता, स्वर्ण, संगीता, प्रदुल, अन्य वार्डवासी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता सभी सम्मानित अतिथि गण एवं ग्रामवासी  के पावन आतिथ्य मे संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button