पेट्रोल, डीजल, रसोईगैस सहित अन्य चीजो के मूल्यवृद्धि के विरोध में एनएसयूआई के द्वारा विरोध प्रदर्शन Protest by NSUI against price hike of petrol, diesel, cooking gas among other things*
*पेट्रोल, डीजल, रसोईगैस सहित अन्य चीजो के मूल्यवृद्धि के विरोध में एनएसयूआई के द्वारा विरोध प्रदर्शन*
अजय शर्मा जिला ब्यूरो
NSUI प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार पेट्रोल, डीजल, रसोईगैस के बढ़ते दाम व महंगाई के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा अकलतरा नगर के आजाद चौक से रेलवे स्टेशन अकलतरा तक मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर बाइक को पैदल चलाकर एवं रिक्शे में गैस सिलेंडर खींचकर विरोध प्रदर्शन किया गया
*NSUI जिलाध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया जी ने कहा* कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूर्णता विफल साबित हो रही है जिस प्रकार से पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं इससे आम आदमी की कमर टूट गई है आज आम आदमी की स्थिति ऐसी हो गई है कि उन्हें घर चलाना मुश्किल हो रहा है दूसरी ओर सरकार सिर्फ अपने गुणगान में लगी है उसे आम आदमी की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है अभी तक महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिस कारण लोगों में आक्रोश है सत्ता में आने के पूर्व मोदी सरकार के द्वारा सिर्फ झूठे सपने दिखाए गए थे। अपने वादों से मोदी सरकार मुकर रही है। व बेरोजगारो को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने की बात किया था न कि गलत नीतियों के कारण लोगो का उल्टा रोजगार छीन रहा है। साथ ही कांग्रेस की सरकार के समय भाजपा कार्यकर्ता 10-20 पैसे पेट्रोलियम पदार्थ का मुल्य बढ़ने पर सड़क पर हाहा कार मचा देते थे , आज चुड़िया पहन कर छुप गए है कहि नजर नही आ रहे है।इस तरह से मोदी सरकार पूरी तरह से फैल हो गई है। कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह नगर पालिका उपाध्यक्ष दिवाकर राणा, रविन्द्र साहू पूर्व अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय संयोजक राज सिंह प्रदेश सहसंयोजक अमित कुमार यादव ने संबोधित किया
कार्यक्रम में विजय खाडेल, ढेलाऊराम केवट, अविनाश लाटा, मून खान, अविनाश साहू, संतोष नायक, दीक्षांत चंद्राकर, जयदीप सिंह, सुमित बगड़िया, विजय यादव, नरेश यादव, मुकेश कौशिक, आलोक चक्रधारी, पृथ्वीराज सिंह, योगेंद्र सोनवानी, भूपेंद्र रात्रे, पिंटू पाटेल, ईश्वर सिंह, संदीप यादव, गिरीश जायसवाल, संतोष यादव, अभिषेक सोनवानी, दीप पाटेल, देवेंद्र तिवारी, आदित्य सिंह, ऐफाज बी मेमन, रवीश कुमार, संजू खंडेल, इमरान सुल्तान, शिवम कौशिक, अंकित कौशिक, अल्फाज मेमन, महावीर, नरेंद्र, सुनील, विकास, नीलेश, गजेंद्र, विक्की, रोहन, डीकेस, शामिल थे