भिलाई स्टील प्लांट में फिर लगी आग, 3 मजदूर झुलसे
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में फिर आगजनी की घटना हुइ। बुधवार को प्रात: 11 बजकर20 मिनट के आस पास ब्लॉस्ट फार्नेस 7 के नये हाईड्रोलिक मडगन के लिए तैयार किये जा रहे सब स्टेशन 15 ए फीअर में इलेक्ट्रिकल सप्लाई के दौरान आग लगी। जिसके कारण तीन कर्मी बूरी तरह झुलस गये जिन्हें बीएसपी मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार देकर सेक्टर 9 अस्पताल रवाना किया गया। जहां बर्न यूनिट में उनका उपचार चल रहा है। तीनों कर्मी मनोज पटेल, ध्रुव और देवेंद्र लगभग 50 फीसदी जल गए हैं। बता दें कि बीते दिन मंगलवार को भी भिलाई इस्पात संयंत्र के बिल्डिंग नंबर-3 के केबल में इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट से आग लग गया था जहाँ फायर फाइटरों ने हाइड्रोलिक सीढिय़ों के सहारे वहां के कर्मचारियों को बचाया था
ज्ञातव्य हो कि बीएसपी में लगातार हादसे हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में आगजनी की घटनाएं काफी बढ़ गई है। कुठछ दिन पहले भिलाई इस्पात संयंत्र के कॉल टावर में आग लग गई थी। जिसे नियंत्रित करने में फायर फाइटरों को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसी प्रकार स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस-3) लेडल में 23 मई को एलएफ-2 में लेडल पंचर हो गया, जिससे चंद मिनट में आग फैल गई। इससे यहां काम करने वालों में भगदड़ मच गई। इसके बाद फायर फाइटरों ने करीब एक घंटे तक जद्दोजहद करने के बाद आग को नियंत्रित कर पाए थे। लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी प्रबंधन सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है।