छत्तीसगढ़
जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार
*जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार*
*प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हितेन्द्र ठाकुर ठाकुर जी के निर्देशानुसार शुक्ला पेट्रोल पंम्प रायपुर रोड बलौदाबाजार, जैन पेट्रोल पंम्प भाठापारा रोड़ बलौदाबाजार , रिलायंस पेट्रोल पंम्प लवन रोड बलौदाबाजार, रिसदा बायपास स्थित दुर्गा
पेट्रोलियम पंप सहित जिले के सभी ब्लाकों में कांग्रेसजनों द्वारा पेट्रोल ,डीजल एवं रसोई गैस के दामो में वृद्धि को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ थाली व अन्य बर्तन बजा कर विरोध प्रदर्शन किया गया*