खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वस्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से आम आदमी की जान पड़ सकती है खतरे में

दुर्ग –  सोसल मीडिया पर वैक्सिन लगाने के बाद हर कोई अपनी फोटो शेयर कर रहा है, लेकिन इन फोटो को अगर गौर से देखे तो आपको पता चलेगा कि स्वास्थ्य विभाग की कितनी बड़ी लापरवाही है नर्स बिना दस्ताने पहने वैक्सिन लगा रही है । पिछले 10 दिनों से जहा हम लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में बंद है, मास्क नहीं पहनने पर जिला प्रशासन लगातार पिछले दो महीनों से चालानी करता नजर आ रहा है कहा जा रहा है सोसल डिस्टेंसिग जरूरी है । वही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तो सिर पर कैप लगाना भी जरूरी है । तो दस्ताने क्यों नही ? ये एक बड़ा सवाल है, आप सोचकर देखिये कि एक कोरोना संक्रमित मरीज अगर कोरोना का टीका लगाने इस भीड़ में आ गया और नर्स ने बिना दस्ताने पहने वैक्सिन लगा दी तो फिर वो कितनों को संक्रमित करेगी ! ऐसे टीकाकरण केंद्र कोरोना के बड़े विस्फोट केंद्र भी बन सकते है, अब आपको सावधान होने की जरुरत है जिस तरह आप कोरोना की गाइड लाइन का पालन कर रहे है उसी तरह जहा भी लापरवाही आपको दिखाई दे तो आप विरोध जरुर जताएं !

सोसल मीडिया में आये दिन लोग वैक्सिन लगाते हुए अपनी फोटो अपलोड कर रहे, कि आज हमने कोरोना वैक्सिन लगवाई । ताकि उनको देखकर और लोग जागरूक हो । लेकिन अपलोड फोटो ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है । साथ ही कोरोना की गंभीरता पर भी एक प्रश्नचिन्ह लग रहा है कि जब स्वास्थ्य विभाग ही लापरवाही करने से बाज़ नहीं आ रहा है तो आम इंसान की जिंदगी के लिए जिम्मेदार कौन ! ये कुछ तस्वीरें अलग अलग टीकाकरण केंद्र की है कुछ भिलाई की तो कुछ दुर्ग की ! जिला प्रशासन ध्यान दें, स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते आम आदमी की जान खतरे में पड़ सकती है !

Related Articles

Back to top button